शिक्षक दिवस की मची रही धूम सम्मानित किए गए शिक्षक

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 5 सितंबर 2024 गुरुवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस नबीनगर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यह दिन भारतीय समाज मे शिक्षको के प्रति सम्मान और आभार के लिए समर्पित है।इसी दिन को भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिन है।विद्यालयों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों मे सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप मे समारोहपूर्वक मनाया गया। कई संस्थानों मे छात्रों ने अपने शिक्षको के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए सम्मानित किया और उपहार भेंट किया।वही शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला पदाधिकारी और शिक्षा विभाग औरंगाबाद द्वारा नबीनगर के उर्दू मध्य विद्यालय परसिया के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश अग्रवाल को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट प्रधानाध्यापक के रूप मे सम्मानित किया गया।इधर राजा गोपाल इंग्लिश अकादमी नबीनगर मे सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्ण के चित्र पर शिक्षको एवम छात्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अकादमी के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शिक्षको को महंगे उपहार भेट किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बहुमूल्य उपहार की जगह अपने गुरुजनों के प्रति निष्ठा और सम्मान की भाव भेट करें यही शिक्षकों के प्रति सबसे बड़ा सम्मान है।इधर प्रखंड के कई विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों मे शिक्षक दिवस मनाए जाने की खबर है।