टीचर्स डे पर छतरपुर में याद किए गए    उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन



समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर

रामगढ़ के ओमेगा कोचिंग सेंटर, और अरुण आवासीय विद्यालय में  कार्यक्रम का हुआ आयोजन

छतरपुर: सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह दिन अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। यह दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है। शिक्षक दिवस के मौके पर छतरपुर के कई शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम  आयोजित किए गए। रामगढ़ के ओमेगा कोचिंग सेंटर और अरुण आवसीय विद्यालय के द्वारा टीचर्स डे के मौके पर छात्र सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता सह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन उपस्थित रहे। अरविंद ने दीप प्रज्वलित और केक काटकर  राधाकृष्णन जी को याद किया और बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अरविंद ने कहा कि आज अपने शिक्षकों के प्रति आभार और श्रद्धा व्यक्त करने के दिन है। उन्होंने कहा कि अपने गुरु के प्रति श्रद्धा और अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहने से इंसान कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकता है, उन्होंने बच्चों को इस अवसर पर टिप्स देते हुए कहा कि वे अपने पोटेंशियल को पहचाने और अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और अपने शिक्षकों का मार्गदर्शन सदैव लेते रहे।  वही ओमेगा कोचिंग सेंटर के संचालक अवधेश कुमार ने बच्चों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कड़े परिश्रम करने की सलाह दिया और बताया कि सतत प्रयासों से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। वहीं अरुण आवासीय विद्यालय के निदेशक ने कहा कि आज का दिन प्रेरणा लेने का दिन है, छात्र अपने जीवन में उपलब्धि हासिल करें तभी एक शिक्षक का मान बढ़ेगा।
इस मौके पर ओमेगा कोचिंग सेंटर के उपेंद्र गुप्ता, सिंटू विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह, सूर्यवंश यादव, पिंटू गुप्ता सहित सैकड़ो छात्र-छात्रा मौजूद थे। वहीं अरुण आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंदीप यादव, श्रीनिवास शर्मा, रंजू कुमारी, रिंकी कुमारी, काजल कुमारी, उजय यादव, प्रियांशु सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।