*विगत 24 मार्च से प्रतिदिन खेला जा रहा था यह लीग मैच*
ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील। दैनिक समाज जागरण
अनपरा/ सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अनपरा कालोनी के ऑपरेटिंग क्लब मे अनपरा थर्मल पावर कप रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विगत 24 मार्च 2025 को मुख्य अतिथि तथा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं जेपी कटियार, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक अ एवं ब इं दूध नाथ, महाप्रबंधक प्रशासन इं निखिल चतुर्वेदी, महाप्रबंधक द इं विजय बहादुर ने फीता काटकर कराया था। विगत 24 मार्च से प्रतिदिन चल रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार देर शाम को टीम निंजा और टीम एलएक्सजी के बीच खेला गया। निंजा टीम के कप्तान इं कुमार गौरव ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और 12 ओवर के इस मैच में एलएक्सजी की पूरी टीम 10.2 ओवर मे 46 रन पर ही ऑल ऑउट हो गई, रनों का पीछा करते हुए निंजा की टीम ने 9.3 ओवर में ही 47 रन बनाकर विजयी हो गयी। इस टूर्नामेंट में इं शैलेश कुमार यादव 304 रन बना कर बेस्ट बैट्समैन, सर्वाधिक 13 विकेट लेने के लिए बृजेश शर्मा बेस्ट बोलर तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट श्रीकांत वर्मा हुए।
फाइनल मैच मे मुख्य अतिथि इं दूधनाथ यादव ने कहा कि खेल मानसिक तनाव को दूर करता है, पूरा लीग मैच सबने बहुत ही आनंद लेकर खेला और इस तरह का मैच आपसी संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा आगे भी इस प्रकार के मैच निरंतर होते रहना चाहिए।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में अधीक्षण अभियंता इं एसपी यादव, इं उत्पल शंकर, इं संजय सिंह, इं वीके दिनकर, इं एसके रजक, आयोजन समिति के अध्यक्ष इं चन्द्रप्रकाश, उपाध्यक्ष इं अदालत वर्मा, सचिव इं मधुराज सिंह, महबूब अहमद, विष्णु देव झा, प्रेम सिंह, आलोक कुमार सिंह, धर्मेन्द्र रामकरण, ज्ञानेन्द्र पटेल, पुष्कर सिंह, राजन श्रीवास्तव वर्किंग कमिटी के सुनील यादव, प्रदीप मौर्य, श्रीकांत, रविकांत गोंड, जितेंद्र प्रजापति, पंकज सिंह, श्रीकांत वर्मा, हरिकेश भारती, अक्षय लाल, संदीप रमन, अंजनी मिश्रा, सुरेन्द्र पटेल, रोजर अख्तर, विशाल शाही, प्रशांत उपाध्याय, विंदेश, मनोज शर्मा, शैलेश यादव, आतिश पटेल, माधवेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
