समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो
बालाघाट। विगत एक सप्ताह में नक्सलियों के द्वारा कई तेंदूपत्ता फड़ो को आग के हवाले कर दिया गया था जिससे लाखो का नुकसान हुआ था। नक्सली लगातार घटनाओं को अंजाम देकर जिले में अपनी मौजूदगी को दर्ज करा रहे है वहीं पुलिस भी लगातार सर्चिंग के माध्यम से नक्सलियों को नाकाम करने में जुटी हुई है। लांजी थाना पुलिस ने करीब दो दर्जन नामजद नक्सलियों समेत अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
लांजी थाना पुलिस ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मलाजखंड एवं दड़ेकसा दलम के नक्सली सुरेंद्र उर्फ कबीर सोमा सोडी, राजेश उर्फ मंगू उर्फ दामा, विकास नागपुरे, दीपक, देवचंद उर्फ नरेश उर्फ चंदु, संजाति उर्फ क्रांति, राकेश ओढ़ी, नागेश उर्फ राजू, रामू पति आजाद, संगीता उर्फ कविता, जानकी पति नागेश, रोशन, मनोज, रोहित उर्फ मंगू, मनोज, रोहित उर्फ मंगू, सिंधु गवाडे, नागसू उर्फ गोलु, मैनी उर्फ समैती, रमेश, रवि एवं अन्य नक्सलियों के विरुद्ध अपराध धारा 307, 147,148,149,129, बी, भादवि तथा 25,27,आर्म एक्ट व 13,1,ए,13,1,बी, विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पितकोना चौकी के उपनिरीक्षक वरेन्द्र कुमार वरकड़े ने बताया कि नक्सली सुरेंद्र उर्फ कबीर सोमा सोडी, राजेश उर्फ मंगू उर्फ दामा, विकास नागपुरे, दीपक, देवचंद उर्फ नरेश उर्फ चंदु, संजाति उर्फ क्रांति, राकेश ओढ़ी के नेतृत्व में अन्य हथियारबंद नक्सलियों ने बिलालकसा व दड़ेकसा,नव्ही के तेंदूपत्ता फडों पर आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद चौरिया के तेंदूपत्ता फड़ को जलाने हेतु नक्सलियों का दल पहुंचा था जहाँ हॉक फोर्स के जवानों ने पहले से ही सर्चिंग कर रहे थे,जहां दोनों का आमना सामना होते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया जिसका जबाब हॉक फोर्स के जवानों ने दिया,जहाँ अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली जंगल के तरफ भाग गये।पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे जो तेंदूपत्ता को जलाने एवं फोर्स के जवानों पर प्राणघातक हमला करने की फिराक में थे जिसको हॉक फोर्स के जवानों ने माकूल जवाब देकर नक्सलियों के योजनाओं पर पानी फेर दिया जिससे नक्सली जंगल के तरफ भागने पर विवश हो गए।