चीन अपनी उल्टी सीधी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक और जहां वो भारत के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) पर अजीबो-गरीब दावे कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ ताइवान (Taiwan) को डराने-धमकाने की अपनी हरकतों को भी उसने जारी रखा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में आइलैंड के आसपास 32 चीनी मिलिट्री एयरक्राफ्ट को ट्रैक किया गया. यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इसके अलावा पांच चीनी नौसेनिक जहाजों की आवाजाही भी देखी गई.
हालांकि इस बीच वॉशिंगटन ने चीन के बेतुक दावों को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि अमेरिका ( US) अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा मानता है.
ताइवान का दावा चीनी जहाज देख गए
ताइवानी रक्षा मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘बुधवार सुबह 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक 32 चीनी मिलिटी एयरक्राफ्ट्स और पांच पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) के जहाजों को देखा गया.’