शहडोल।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शिव मंदिर( रामइंर्न्था किलो 8)नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित दंगल में गोरखपुर जिले के नेवादा निवासी श्रीअमरजीत यादव अप्रवासीय भारतीय पुत्र श्री रामपत यादव ने ऐतिहासिक दंगल का आयोजन कराया जिसमें देवरिया जिले के साधु यादव ने शानदार प्रदर्शन किया इस दंगल में दिल्ली से आए भारत केसरी रोहित पहलवान , निर्मल पहलवान,सतीश यादव,
साधु यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया बैंकाक के शिव मंदिर परिसर पर आयोजित दंगल में श्री रमेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे पूरे आयोजन में श्री अमरजीत यादव अमरनाथ यादव और अमन यादव अभय यादव,अनिल यादव, पवन यादव, (बृजेश यादव, मार भाला)की मुख्य भूमिका थी! रमेश यादव , बड़कू सिंह नागेंद्र सिंह पूर्व प्रधान विष्णु मंदिर दिग्विजय सिंह के उत्साह आवर्धन ने कार्यक्रम को शानदार ढंग से संपन्न कराया दंगल के आयोजित ऐतिहासिक दंगल पर यहां के क्षेत्रीय लोगों ने भी खूब सराहा थाई निवासी लोगों का कहना था आज तक थाईलैंड में ऐसी कुश्ती देखने को नहीं मिली थी यह कुश्ती ऐतिहासिक थी इसका भरपूर आनंद थाई वासियों ने उठाया ।श्री अमरजीत यादव का कहना था कि इतना बड़ा कार्य सिर्फ आप लोगों के सहयोग से हो पाया है आप सभी लोगों का जो लोग भी दर्शक के रूप में आए थे और जितने भी सहयोग किए थे उनका दिल से धन्यवाद और इसी तरह आप लोगों का प्यार बना रहे अगले वर्ष नाग पंचमी के शुभ अवसर पर इससे भी अच्छा प्रदर्शन आप लोगों को देखने को मिलेगा उक्त जानकारी ज़िम्मी मिश्रा द्वारा दी गई