थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा आवेदिका का फ्रॉड हुआ, रु19000/ कराया गया वापस*

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। साइबर अपराध एंव अपराधियों के नियन्त्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाए जा रहे अभियान तथा क्षेत्राधिकारी नगर कें दिशा- निर्देशन मे थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा आवेदिका का फ्राड हुआ 19000/- रुपया वापस कराया गया।
आवेदिका सृष्टि भट्ट मिश्रा पुत्री स्व0 बसन्त कुमार भट्ट मिश्रा निवासी स्थायी पता ग्राम बस स्ट्रीट जयपुर ,जाजपुर ओडिशा वर्तमान पता अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा डिजिटल अरेस्ट करके धनराशि ठग ली गई थी। आवेदिका की लिखित तहरीर पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0 226/2024 धारा 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना निरीक्षक इरफान अली द्वारा प्रचलित है विवेचना के क्रम मे पोर्टल के माध्यम से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करके संबन्धित बैंक शाखा को जरिये ईमेल/पत्राचार करके आवेदिका की फ्राड हुई धनराशि मे से 19000/- रुपया उसके मूल बैंक खाते में आज दिनाँक 17.01.2025 को सफलतापूर्वक वापस कराया गया । इसके पूर्व मे दिनाँक 25.12.2024 को आवेदिका का 120440/- रुपये वापस कराया गया था। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । आवेदिका द्वारा थाना चोपन की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
धनराशि वापस कराने वाली टीमः-1. विजय कुमार चौरसिया ( प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन सोनभद्र ) 2. श्री इरफान अली (निरीक्षक अपराध/ साइबर प्रभारी थाना चोपन सोनभद्र ) 3. सुशील कुमार (कम्प्यूटर आपरेटर थाना चोपन सोनभद्र) 4. का0 सुनील कुमार (साइबर हेल्प डेस्क थाना चोपन सोनभद्र) प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन जनपद सोनभद्र।

Leave a Reply