बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन राडेव ने अरब सागर में हाईजैक्ड मर्चेंट शिप एमवी रुएन को सफलतापूर्वक छुड़ाने को लेकर भारतीय नौसेना का आभार जताया है. इस जहाज से बचाए गए चालक दल के 17 सदस्यों में सात बुल्गारियाई नागरिक थे.
बुल्गेरियाई राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर कहा, ‘अपहृत जहाज ‘रुएन’ और 7 बुल्गारियाई नागरिकों सहित उसके चालक दल को बचाने के लिए भारतीय नौसेना की बहादुरी भरी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा हार्दिक आभार
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रुमेन राडेव की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि वह उनके संदेश की सराहना करते हैं. पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि भारत हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती और आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है