देवकुंड महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने पर महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी को दिया गया धन्यवाद।

दैनिक समाज जागरण, अविनाश कुमार, जिला संवाददाता औरंगाबाद बिहार

सीता थापा महोत्सव को भी राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने की गई मांग
सीता थापा महोत्सव को भब्य एवं दिब्य बनाने लगा है आयोजन समिति
उक्त निर्णय सीता थापा महोत्सव आयोजन समिति की हुई बैठक में लिया गया। बैठक काइजर स्कूल शिवगंज में अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सचिव प्रो दिनेश प्रसाद ने बताया कि सीता थापा महोत्सव को भब्य एवं दिब्य रुप प्रदान करने हेतु आयोजन समिति हर संभव प्रयास कर रही है । इसमें आमजनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है । लोग स्वयं प्रायोजक बन रहे हैं । छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं में निबंधन करा रहे हैं। जिले के नामचीन सांस्कृतिक संस्थाओं जैसे दानिका संस्थान, कपिल देव संगीत महाविद्यालय, डांस मस्ती, आदि संस्थाओं से सम्पर्क साधा जा रहा है । मुख्य अतिथि के लिए पर्यटन मंत्री, कला , संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जिले के सभी सांसद और विधायक को आमंत्रित किया जा रहा है । अधिकांश अतिथियों की सहमति भी मिल चुका है। अन्य प्रस्ताव में देवकुंड महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने पर महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी को धन्यवाद एवं बधाई दिया गया । साथ ही सीता थापा महोत्सव को भी राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने हेतु अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि अगले वर्ष यह महोत्सव भी राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त करेगा, तब यह महोत्सव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन द्बारा आयोजित कराया जायेगा।अगली बैठक 8 को करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महोत्सव संरक्षक गोकुल सिंह, सचिव प्रोफेसर दिनेश दल प्रसाद, सह सचिव ललन सिंह , संयोजक संजय कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी हरिद्वार सिंह, कोषाध्यक्ष देवलाल प्रसाद, सत्यचंडी महोत्सव अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सदस्य विजय सिंह , महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।