3:30 करोड रुपए के गवन का आरोपी गिरफ्तार

फर्जी कंपनी बनाकर ज्यादा ब्याज का लालच दे करके जमा करते थे
लोगों का पैसा
दैनिक समाज जागरण जिला रिपोर्टर संतोष कुमार सिंह उर्फ
गुड्डू सिंह समाज जागरण मिर्जापुर
म झवा कछुआ मिर्जापुर फर्जी कंपनी बनाकर ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर के लोगों से करोड़ों रुपए जमा कराकर गण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आप है कि उसने साढे तीन करोड रुपए का गबन किया है
मिर्जापुर जनपद के कटरा कोतवाली क्षेत्र का आवास विकास कॉलोनी में 2017 में जेएमबी और एसजेएमबी नामक कंपनी खोली गई थी 2 गुना करने का लालच लोगों को देखकर के कंपनी में 200 से ज्यादा लोगों से पैसा जमा कराया गया था 2023 में कंपनी बंद करके आरोपी भाग गए
13 मार्च 2025 को लक्ष्मीकांत मिश्रा ने कटरा कोतवाली में तहरीर देकर के बताया कि फर्जी कंपनी बनाकर ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर के पैसा जमा करवाया गया था पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था
कटरा कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि विभिन्न नाम से कंपनी बनाकर के करीब 200 लोगों का 3:30 करोड रुपए गमन किया गया है उन्होंने बताया कि फर्जी कंपनी के डायरेक्टर बबलू भारती निवासी हनुमान पादरा को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने साथियों के साथ हमने फर्जी कंपनी बनाकर आसपास के लोगों को एजेंट बनाया था
इसके बाद ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों से पैसा जमा कराया गया था जनता का जमा किया हुआ धन हम सभी लोग मिलकर के आपस में बांट लिया गया था कटरा कोतवाल ने बताया कि कंपनी के लोगों ने जमा कराए पैसे से जमीन भी खरीदी है इसकी जांच की जा रही है सीओ सिटी मिर्जापुर विवेक चावला ने बताया कि 2017 में फर्जी कंपनी खोलकर धन को दोगुना करने का लालच देकर के लोगों से रुपए जमा कराए गए थे एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है बाकी की तलाश की जा रही है विवेचना जारी है जल्द ही और लोग गिरफ्तार किए जाएंगे बबलू भारती जो की मुख्य आरोपी है कहीं भागने की फिराक में था लेकिन भाग नहीं पाया

Leave a Reply