ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। समाज जागरण
सोनभद्र। दिनांक 24.02.2025 को समय करीब 10.00 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि क्राइम नं0 25/2025 धारा 310(2),317(3) बीएनएस में वांछित 25000 रुपये का इनामिया अभियुक्त विशाल उर्फ अलगू यादव पुत्र दिनेश यादव, निवासी मढ़नी शंकरपुर थाना चौबेपुर वाराणसी जो मोटरसाइकिल से घटना करने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, प्रभारी निरीक्षक चोपन, थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया, चौकी प्रभारी सुकृत द्वारा अभियुक्त का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु अभियुक्त द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को आगे भगाते हुए लोहरा नहर पटरी से तकिया की तरफ मुड़कर भागने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ दूरी पर जाकर अनियंत्रित होकर गिर गया और जान से मारने की नियति से पुलिस पर फायर करते हुए भागना चाहा किन्तु पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया जिसे उपचार हेतु पुलिस टीम के साथ हॉस्पिटल रवाना किया गया । मौके पर उच्चाधिकारीगण व फील्ड यूनिट मौजूद है। शान्ति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।