SECL साइडिंग पर जोरदार विरोध प्रदर्शन
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद नगर के स्थानीय निवासियों ने कोयले से उड़ती धूल और कोल डस्ट के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की साइडिंग पर पहुंचकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने एकजुट होकर कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी नाराजगी जाहिर की। कोल प्रबंधन द्वारा कोयले की लोडिंग-अनलोडिंग और परिवहन के दौरान अत्यधिक धूल उड़ने से स्थानीय निवासियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं, विशेष रूप से सांस की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि SECL ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की गाइडलाइंस को दरकिनार कर मनमानी शुरू कर दी है, जिससे क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो 1 अप्रैल से नगर बंद करने का आह्वान किया जाएगा।कमल चंदानी अध्यक्ष व्यापारी संघ नौरोजाबाद ने कहा है कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कोयला के डस्ट से निदान के लिए किसी भी प्रकार का प्रयास नहीं किया जा रहा है जिसके कारण यहां के लोग परेशान हैं और विभिन्न बीमारियों से ग्रसित है।नईम बेग उप अध्यक्ष नगर परिषद नौरोजाबाद कहना है कि एसईसीएल द्वारा एनजीटी के नियमों के विपरीत कार्य किया जा रहा है किंतु कोयला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रदूषण से निदान के लिए संबंधित अधिकारियों के द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण हमें विवश होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ सकता है।