संवाददाता/ दैनिक समाज जागरण
रामगढ़/ सोनभद्र। चतरा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बभनवल में विदाई समारोह व वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया प्रधानाध्यापक परवेज आलम का विदाई मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गुल्लीडाढ़ लाल बहादुर के द्वारा फूल माला पहना कर विदाई किया गया। स्कूल के बच्चों ने भी मनमोहक कला प्रस्तुत कर के लोगों को आकर्षित किया जिसमें उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक, राजपूत शानतोना, वरिष्ठ इंद्रदेव पाण्डेय, विमल मिश्रा, शशि भूषण सिंह, श्याम लाल, शिक्षा मित्र प्रभाकर, साधना, कार्यकर्ता चंपा देवी, दिलीप कुमार, अरविंद सिंह, समस्त क्षेत्र के सम्मानित ग्रामवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालवर्ती यादव, अंशु केशरी, प्रवीण पटेल, इंद्रपाल, एस, एम,सी, अध्यक्ष भगवंती देवी क्षेत्र संभ्रांत जन उपस्थिति थे