दैनिक समाज जागरण/ विनोद कुमार सिंह
सोनभद्र। संविधान निर्माता डाॅ० भीम राव अम्बेडकर कि जयंती के अवसर पर भाजपा चोपन मंडल अध्यक्ष भगवान दास उर्फ संजय केशरी ने नेतृत्व मे मारकुंडी, सलखन, रजधन, मे उनके प्रतिमा पर साफ-सफाई कर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने संविधान निर्माण डाॅ० भीम राव अम्बेडकर के जीवनी एंव उनके भारत माता कि सेवा पर विस्तार पूर्वक रौशनी डाला इस अवसर बरिष्ट भाजपा नेता परशुराम केशरी, साधन सहकारी समिति मारकुंडी के अध्यक्ष सत्यदेव पांडेय, राजीव मिश्रा, आलोक पांडेय, शिवम मिश्र, रामलाल अगरिया, अमरनाथ पनिका, दुलारी देवी जी, मसालु गिरी, तेजधारी यादव, राहुल प्रताप सिंह, संदीप पांडे, मनमोहन यादव, आलोक पांडे, शिवम केसरी, सत्यम मौर्य, डॉक्टर सत्येंद्र आर्य, विकास चौधरी, सोनू सिंह, भोला जायसवाल, नागेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र मौर्य, जितेंद्र पाठक, दशरथ सोनी, आदि मौजूद रहे।