ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। समाज जागरण
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर गरीबों के मसीहा कांशीराम जी की जयंती मनाई गई और उनके चित्र पर पुष्प प्रति अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा कांशीराम जी महान नेता थे जो हमेशा गरीबों मजदूरों नौजवानों एवं शोषितों की लड़ाई लड़ने का काम किया और उन्हें आरक्षण का अधिकार दिला कर उन्हें आगे बढ़ने का काम किया और अपने जीवन काल में हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम किया ।
उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने आज गरीबों नौजवानों किसानों मजदूर पिछड़ों आदिवासियों की लड़ाई सदन तक लड़ने का काम कर रहे हैं । इसलिए हम समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि कांशीराम जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का काम करें ।
संगोष्ठी को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी अनिल प्रधान नगर पालिका रावटसगंज के अध्यक्ष सरदार पारब्रह्म सिंह घोरावल विधानसभा के अध्यक्ष बाबूलाल यादव जिला उपाध्यक्ष त्रिपुरारी गौड़ डॉक्टर लोकपति सिंह सुरेश पटेल यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सत्यम पांडे लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष जयूतेश गौतम छात्र सभा के जिला अध्यक्ष पवन पटेल जितेंद्र कुमार उमर आदिल अंसारी अफरोज खान सुरेश पटेल सौर्य त्रिपाठी मिथिलेश सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।