समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
वाराणसी।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाराणसी के सभी इनरव्हील क्लब्स ने मिलकर इनरव्हील क्लब की संस्थापिका मार्गरेट गोल्डिंग का जन्मदिन इनर व्हील डे के रूप में मनाया ।
महमूरगंज स्थित शगुन लॉन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष आशा अग्रवाल , संचालन पैट अर्चना बाजपेयी व धन्यवाद ज्ञापन रेणु कैला ने दिया ।
इस दौरान सभी क्लब्स की अध्यक्षों ने मार्ग्रेट के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इनर क्लब डे पर हाउजी, लेमन रेस , रिले रेस , शूटिंग
टॉस द कॉइन खेल और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुए। जिसमे स्थान प्राप्त महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से 10 इनरव्हील क्लब की सदस्य मौजूद रही।