समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।
जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव के सिवान में स्थित एक पुराने कुएं में चार दिनो से लापता अधेड़ का शव पाए जाने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ ही मौके से हत्या में प्रयुक्त लाठी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि फयराम राजभर उम्र 55 वर्ष निवासी बेनीपुर मिर्जामुराद बीते 25 अप्रैल को देर शाम घर से भंडारे का प्रसाद खाने के लिए घर से निकला वही रास्ते में गांव के ही रईस खान मिल गया। और रात्रि लगभ 9:00 बजे मृतक को गांव के शराब ठेका के पास शराब पीते एवं मुर्गा खाते देखा गया उसके बाद से ही फयाराम लापता हो गया जिसको परिजनों द्वारा काफी खोजा गया लेकिन वह नहीं मिल सका वही परिजनों ने घटना की सूचना 27अप्रैल को मिर्जामुराद पुलिस को दिया। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी की मंगलवार सुबह परिजनों द्वारा खोजबीन के दौरान सूचना मिली कि कुंडरीया के सिवान में स्थित एक कुएं में से बदबू आ रही है। जिस पर लोग नजदीक जाकर देखें तो कुएं में शव दिखाई दिया। जिसकी जानकारी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही जंसा थाना अध्यक्ष दुर्गा सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी।सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी राजा तालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम के साथ फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया घंटों मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया। डॉग स्क्वॉड करीब 500 मीटर तक रईस खान के घर के आसपास जाकर पुनः वापस लौट गई। वहीं मृतक की पत्नी बचनी देवी ने कुंडरीया के ग्राम प्रधान मोहित सिंह तथा उनके भाई सोहित सिंह,रईस खान,गदारु सिंह सहित आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक की हत्या ब्याज के पैसे की लेनदेन को लेकर हुआ है। मृतक दो पुत्र तथा दो पुत्री का पिता बताया जाता है।और प्राइवेट लाइनमैन का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था घटना के बाद पत्नी बचानी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मोहित सिंह ग्राम प्रधान कुंडरिया को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटना की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ लक्कड़ पहलवान तथा सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल तथा भासपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर परिजनों को समझाते बुझाते रहे। परिजनों ने प्रशासन हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का मांग किया। घटनास्थल पर जंसा, कपसेठी, बड़ागांव मिर्जामुराद राजातालाब, लोहता सहित अन्य थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही।