-सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह पप्पू ने अपने पुत्र उत्कर्ष के साथ की सीएम से मुलाकात
-बलिया कलेक्ट्रेट के सामने चंद्रशेखर उद्यान में स्थापित है पूर्व प्रधानमंत्री की भव्य प्रतिमा
शशिकांत ओझा ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण
बलिया : चित्तू पांडेय, मंगल पांडेय और जयप्रकाश नारायण की तर्ज पर देश नहीं दुनिया में बलिया का नाम रौशन करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की कंपनी बाग (अब चंद्रशेखर उद्यान) में स्थापित प्रतिमा का अनावरण शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी करेंगे। मुख्यमंत्री ने इसका आश्वासन एमएलसी रविशंकर सिंह ‘पप्पू’ को दिया है।
बलिया जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा को अब अनावरण का इंतजार भी है। सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह पप्पू ने अपने पुत्र उत्कर्ष सिंह को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। सदस्य विधान परिषद ने मुख्यमंत्री से चंद्रशेखर जी की प्रतिमा के अनावरण का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने आग्रह स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया की वे शीघ्र ही चंद्रशेखर जी की प्रतिमा के अनावरण के लिए समय आरक्षित करेंगे।