जिला प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था का दावा खोखला साबित हो रही है। व्यवस्था के नाम पर जारी हैं लूट।

सितलहर का कहर आज भी है जारी ,शाम होते ही बाजार और बस स्टैंड में छाया सन्नाटा । अलाव बना सहारा!

समाज जागरण ,सत्य प्रकाश नारायण जिला संवाददाता /धनंजय कुमार विधि संवादाता ।
औरंगाबाद (बिहार ) 8 जनवरी 2023 :- सर्द हवा के बहने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।
रविवार को धूप निकला लेकिन ठंड में राहत महसूस नहीं की गई
इन हालातों में अलाव ही सहारा बना हुआ है। हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था खोखला साबित हो रही है । नगर थाना से 10 कदम की दूरी पर दवा की कूट जलाते हुए देखा गया। लोगों ने बताया जिला प्रशासन के द्वारा यह दवा का डब्बा जो कागज का बना हुआ है इसी से अलाव की व्यवस्था हुई है। इसे जिला प्रशासन के द्वारा गंभीरता से लेना चाहिए और स्वत :संज्ञान लेते हुए भरपूर मात्रा में अलाव की व्यवस्था करें ताकि जनता रात महसूस कर सके और शीतलहर ठंड के इस मौसम में अपनी जान बचा सके।