सामूहिक विवाह मे आत्माओं के मिलन का समारोह धरती पर स्वर्ग है:रवीन्द्र जायसवाल

काशी कृषक इंटर कॉलेज कोईराजपुर मे कुल 196 जोड़ो ने अग्नि को साक्षी मान कर किया दांपत्य जीवन मे प्रवेश
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत स्थानीय विकासखंड के काशी कृषक इंटर कॉलेज कोईराजपुर ,हरहुआ मे 196 जोड़ो ने अग्नि को साक्षी मानकर दांपत्य जीवन मे प्रवेश किया।
इस अवसर पर नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्य अतिथि के रूप मे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम आत्माओं का मिलन है।धरती पर जिसे स्वर्ग देखना है वह सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे आकर देखें।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख विनोद उपाध्याय बब्बू ने नवदंपत्तियो को उनके मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाए दीं।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि रवीन्द्र जायसवाल,अजगरा विधायक त्रिभुवन राम, विशिष्ट अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा का स्वागत बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने बुके देकर किया।
मंत्री रवीन्द्र जायसवाल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य,विधायक त्रिभुवन राम,एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने नवविवाहितों को वस्त्र , बर्तन व गृहस्‍थी के सामान भेंट किया।
बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि शासन की लोककल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के द्वारा लाखों बेटियों ने खुशहाल दांपत्य जीवन मे प्रवेश किया है।इस योजना को जैसे देवताओ का भी आशीर्वाद प्राप्त है।
एडीओ समाजकल्याण हरहुआ निर्मला ने बताया कि हरहुआ, चोलापुर व चिरईगांव ब्लाक से कुल 196 जोड़ो का आज विवाह संपन्न हुआ । इसमे चार मुस्लिम जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह संपन्न कराया गया।निर्मला ने बताया कि 196 जोड़ो मे 64 अनुसूचित जाति के ,119 पिछड़ी जाति के, 9 सामान्य तथा 4 अल्पसंख्यक समुदाय के जोड़े रहे।
समारोह मे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह,भाजपा नेता प्रकाश राजभर,प्रधान संघ के जिलामहामंत्री मधुवन यादव,समाजसेवी युवा पुरस्कार विजेता प्रिंस चौबे एडवोकेट, अनिल मिश्र भी मौजूद रहे।
सभी जोड़ो और उनके समस्त परिजनों को विवाहोपरांत भोजन कराया गया।भोजन और पानी की व्यवस्था एडीओ कृषि देवेंद्र पांडेय ,एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह, एडीओ पंचायत रवि सिंह और बोरिंगटेक्नीशियन अमितेश श्रीवास्तव व अंजनी श्रीवास्तव की निगरानी मे सुचारू रूप से संचालित की गई।
समारोह का संचालन औरा प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी संजय कुमार व एडीओ समाजकल्याण निर्मला द्वारा किया गया।
बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा, एडीओ आईएसबी रविप्रकाश सिंह, ग्रामप्रधान संघ के जिला महामंत्री मधुबन यादव, प्रधान खरपत्तू यादव ,प्रधान दीपक चौहान ,विद्योत्मा देवी, भगत सिंह यादव , प्रतिनिधि संजय कुमार,राजनारायण पटेल , रवीन्द्र यादव व अन्य प्रधानों द्वारा आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।हरहुआ ब्लाक के लगभग प्रधान,बीडीसी एवं अन्य कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply