पटना के पालीगंज में हो रहे रासलीला में उमड़ रही भीड़

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पालीगंज प्रखण्ड अन्यर्गत बाबू बसन्त बिगहा गांव में आयोजित श्री राम रामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ के दौरान हो रही रासलीला देखने को लेकर प्रतिदिन दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड अंतर्गत बाबू बसन्त बिगहा गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में ग्रामीणों की ओर से नौ दिवसीय श्री राम चरितमानस नवाह परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जहां यज्ञ के शुरुआत के दिन से ही प्रतिदिन रात्रि को बृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला का प्रस्तुति की जा रही है। जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान पूरे दिन यज्ञ शाला में पंडितों की मंत्रोच्चारण से वातावरण शुद्ध हो रही है। साथ ही हवन कुंडों से फैल रही धूप अगरबती की सुगन्धों से वातावरण खुशबूदार व मनमोहक बन चुकी है। वही संध्या के समय छह बजे से श्री श्री 1008 देव नारायण दास उर्फ खडेसरी बाबा के द्वारा की जा रही प्रवचन को सुनने के लिए भीड़ जमा हो रही है। लेकिन जैसे ही बृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति शुरू होती है तो पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओ से भर जाती है। इस दौरान कलाकरों ने कृष्ण की लीलाओं को बखूबी प्रस्तुति देते है। इस दौरान आयोजनों ने बताया कि यज्ञ की समापन के साथ ही कार्यक्रम की समापन 8 अप्रैल दिन मंगलवार को हो जाएगी। समापन के दिन भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply