युवाओं के उम्मीदों को लगा पंख, उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

चौकीदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु 182 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर

सुनहरे भविष्य का इंतजार कर रहे युवाओं के उम्मीदों पर पंख लगा, जब माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर हजारीबाग उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने चौकीदारी के रिक्त पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र मिलते हीं अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठें और वे खुशी से झूम पड़े। नौकरी पाकर उत्साहित युवाओं ने एक स्वर में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय सहित पूरे जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

चौकीदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में 182 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय व उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चौकीदार नियुक्ति समिति ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कहा कि आप सब की नियुक्ति तीन चरणों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद की गई है। आप सबों का आवेदन अप्लाई करने के बाद दौड़, लिखित परीक्षा और शारीरिक जांच की प्रक्रिया से गुजरने के बाद आप सभी का चौकीदार के पद के लिए चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि आपके दायित्व और भूमिका के लिए बहुत जल्द आपको सूचित किया जाएगा। आप सभी का पोस्टिंग जिले के विभिन्न अंचलों व प्रखंडों में किया जाएगा जहां आप योगदान देंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया को पूर्ण करने में जिला प्रशासन, चौकीदार नियुक्ति समिति का सहयोग व मेहनत सराहनीय रहा है।

कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, सदर एसडीओ सह डीटीओ बैद्यनाथ कामती, बरही एसडीओ जोहन टुडू, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देवप्रिया, डीपीआरओ श्री रोहित कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सना उस्मानी सहित कई अन्य पदाधिकारी,अभ्यर्थी व कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply