संवाददाता शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण
ओबरा/ सोनभद्र। स्थानीय शारदा मंदिर के समीप बिल्ली स्टेशन के पीछे देशी शराब भट्टी क्षेत्र में स्थित एक बंद पड़ी 100 फीट गहरी खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। आसपास के निवासियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
शव पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव कम से कम 24 घंटे से पानी में तैर रहा था। मृतक काले रंग का पेंट और नीली शर्ट पहने हुए था।
पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन और तंबाकू बरामद हुआ है। मृतक की अनुमानित आयु 40 से 42 वर्ष के बीच बताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने खदानों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि खनन कंपनियों को खदान आवंटित करने के बाद उन्हें नियमानुसार भरना होता है, लेकिन यह प्रक्रिया केवल कागजों तक ही सीमित रहती है। बंद पड़ी खदानों के किनारों पर न तो कोई बाउंड्री वॉल बनाई जाती है और न ही कोई सुरक्षा घेराव किया जाता है, जिसके कारण आए दिन इस प्रकार के दुखद हादसे सामने आ रहे हैं।
गौरतलब है कि सोनभद्र जिले से सरकार को भारी मात्रा में राजस्व प्राप्त होता है, फिर भी बंद पड़ी खदानों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। अब यह एक बड़ा प्रश्न है कि इन लगातार हो रहे हादसों का जिम्मेदार कौन है और कब प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।