दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
- प्रतापगढ़। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस-2025 के अवसर पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने स्वयं पहले एल्बेंडाजोल की दवा खाकर तथा बालिकाओं को एल्बेंडाजोल के टैबलेट खिलाकर शुभारंभ किया गया एवं बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उद्देश्य के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि एल्बेंडाजोल दवा नुकसान नही करती है, पेट में कृमि संक्रमण से बचाव के लिए यह दवा अत्यंत आवश्यक है। सभी बच्चों को इस गोली का सेवन जरूर करना चाहिए और अपने परिवार, मोहल्ले व आसपास के बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक बड़ी पहल है। वर्ष 2015 से भारत सरकार ने 1 से 19 वर्ष की आयु की बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को देखते हुए उनमें कृमि को दूर करने के लिए और उनमें एनीमिया, कुपोषण आदि को दूर करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रारंभ किया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी और 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाता है। 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की टैबलेट्स निशुल्क रूप से उपलब्ध कराई जाती है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सरकारी, गैर सरकारी, मदरसा, आंगनवाड़ी केन्द्रो पर 17 लाख बच्चों को आज एल्बेंडाजोल की टैबलेट्स खिलाया जा रहा है जो बच्चे छूट जाएंगे उनको दूसरे चरण में 14 फ़रवरी को खिलाया जायेगा। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी महिमा तिवारी कक्षा आठ को राष्ट्रीय स्तर पर बाल वैज्ञानिक के रूप में चयनित होने पर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ की प्रधानाचार्य गीता ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने एमडीपीजी कालेज पहुॅचकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुये तथा छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खाने के लिये प्रेरित किया। उन्होने छात्र-छात्राओं से कहा कि कठिन परिश्रम और लगन के साथ पढ़ाई करें और यूपीएससी व पीसीएस आदि परीक्षाआेंं की तैयारी कर अपने सपने को साकार कर अपने जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।