आदि शंकराचार्य स्वामी पर हुआ व्याख्यान
उमरिया:— संपूर्ण आर्यावर्त में सनातन धर्म के प्रणेता एवं धर्म ध्वजा के वाहक आदि शंकराचार्य स्वामी जी की जन्म जयंती पखवाड़े के आयोजन को लेकर जन अभियान परिषद पाली द्वारा एकात्म पर्व का आयोजन विकास खंड समन्वयक श्रीमती पुष्पा टेकाम एवं उनके सहयोगियों द्वारा शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली दिनांक 10/05/2025 को म प्र जन अभियान परिषद् से जिला समन्वयक रविंद्र शुक्ला मुख्य आतिथ्य पंडित विजय तिवारी , महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर रामकृष्ण झा ,प्रोफेसर त्रिभुवन गिरी ,मां विराशनी देवी मंदिर मुख्य पुजारी गोपाल पंडा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे साथ ही जन अभियान परिषद जिला उमरिया के जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला के निर्देशन में किया गया । कार्यक्रम मे नगर सेविका राष्ट सेविका समिति की नगर कार्यवाहिका श्रीमती छाया साहू ,जन अभियान परिषद ब्लॉक स्मानव्यक श्रीमती पुष्पा टेकाम ने आदि शंकराचार्य जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आचरण पर चलने हेतु संदेश दिया , वहीं उक्त कार्यक्रम के आदि तथा उनके मुख्य कथन ब्रम्ह सत्यं जगतमिथ्या को विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा हिन्दुओं की एकता को बनाए रखने एवं उसे मजबूत करने हेतु उनके द्वारा भारत भूमि पर चारो दिशाओं में ज्योतिर्मठ,श्रेंगेरीमठ शारदा मठ तथा गोवर्धन मठ की स्थापना पर चर्चा की गई । उनके द्वारा बताए गए, ब्रह्म सत्यं जगतमिथ्या,अहं ब्रम्हास्मि, ज्ञान ही मोक्ष का मार्ग,मन ही बन्धन और मुक्ति का कारण, अपने कर्तव्यों का पालन ही धर्म,शरीर नश्वर एवं आत्मा अमर है, वैराग्य ही सच्चे ज्ञान की पहली सीढ़ी, ईश्वर को अपने अंदर ही खोजने, आत्मा को जान लेना ही सब कुछ जान लेना तथा मौन को एक प्रकार की पूजा जैसी बातों को चरितार्थ कर भारतीय दर्शन के महान दार्शनिक एवं सनातन धर्म के प्रमुख वेत्ता स्वामी शंकराचार्य जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई
संपूर्ण कार्यक्रम के पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित श्,बी एस डब्ल्यू एम एस डब्ल्यू कक्षाओं के मेंटर संजय साहू ,शशि साहू,कोश्लेश सूर्यवंशी ,उषा प्रजापति , अर्चना मिश्रा ,छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।कार्यक्रम का संचालन मेंटर संजय साहू द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन कोश्लेश सूर्यवंशी के द्वारा किया गया