मतगणना की पूरी प्रक्रिया होगी प्रेक्षक एम.बी.राजेश गौड़ा और आर.मनुएलराज की निगरानी में, रहेगी पैनी नजर

कृषि उत्पादन बाजार समिति अररिया में 4 जून को काउंटिंग के लिए तैयारियां जोरों पर

मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार 16-16 मेजें लगाई जाने का खाका तैयार हो रहा है। इसमें ईवीएम से मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। एक टेबल बैलेट पेपर और एक वीवीपैट के लिए लगाई जाएगी

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

चार जून को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 09 अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति अररिया के प्रांगण में 04 जून 2024 को निर्धारित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अररिया इनायत खान मतगणना कार्य की पूर्व तैयारी को बिल्कुल सजग दिख रही हैं। मतगणना का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी उनके द्वारा दी गई है।
मतगणना पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेक्षक एम.बी.राजेश गौड़ा और आर.मनुएलराज की तैनाती की है । मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार 16-16 मेजें लगाई जाने का खाका तैयार हो रहा है। इसमें ईवीएम से मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। एक टेबल बैलेट पेपर और एक वीवीपैट के लिए लगाई जाएगी।

व्यवस्था के अनुसार अधिकतम चार विधानसभाओं पर एक प्रेक्षक की नियुक्त मतगणना के लिए होती है। जिले में छह विधानसभाओं की गणना के चलते दो विशेष प्रेक्षक की तैनाती मतगणना के लिए की गई है। अब मतगणा की पूरी प्रक्रिया प्रेक्षक
एम.बी.राजेश गौड़ा और आर.मनुएलराज की निगरानी में होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती होगी। बैलेट की गिनती होने के बाद आधे घंटे बाद ही ईवीएम में बंद मतों की गणना होगी। डाक मतपत्रों की गणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी।