दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट पंकज भगत
पाकुड़ जिले के शीतला मंदिर स्थित वार्ड नंबर 15 पंडित मोहल्ला के निवासी हमलोग मोहल्ला वासी का कहना है कि हमलोग मोहल्ला वार्ड न0 15 पो० पाकुड़ जिला पाकुड़ का स्थायी निवासी हैं। हमलोगों का घर बना हुआ है मगर नाली का जल का निकासी पिंटु शर्मा तथा ललन झा के घर के बगल से है मगर इन दोनों घरों के द्वारा निजी जमीन कहकर नाली का जल के निकास अवरुद्ध कर दिया जा रहा है। जिससे हम सभी के नाली का गंदा जल जमा होता जा रहा है और जल निकास का कोई साधन दिखता नजर नहीं आ रहा है तथा जल जमाव के कारण विभिन्न प्रकार के बिमारी तथा शांति भंग होने का खतरा भी दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है जल जमाव के कारण बहुत सारी समस्या हो रही है हालत को देखते हुए आज के समय कोविड 19 के कारण और भी डर लगता है नाला के जल जमाव के कारण हमारे आस पास के हालत खराब दिखते नजर आ रहे है। कि आप हमारे निजी स्थायी स्थल की जॉच कर नाली के निर्माण हेतु अपनी सहमती प्रदान करने की कृपा करे। और हमने उपायुक्त अंचल कार्यालय उप विभागीय पदाधिकारी को आवेदन दे चुका हूं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, जांच कर अविलंब कार्रवाई की जाए