*14 तरह के जांच ,62 तरह की दवाओं संग टेलीमेडिसिन परामर्श का जनता को मिलेगा अब लाभ।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में आमजन को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान आरोग्य मन्दिर की सुसज्जित व्यवस्था की गई है।स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य इकाई का नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस करवाया जा रहा है। आज हरहुआ ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर गोसाईपुर मोहाव का एक्सटर्नल असेसमेंट सम्पन्न हुआ। आज से 14 प्रकार की जांचों से लेकर 62 प्रकार की दवाएं से लेकर टेलीमेडिसिन परामर्श सहित अन्य योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा।
एक्सटर्नल एसेसमेंट में डॉ0 अब्दुल जलील और डॉ0 श्रीनिवास पानीकर कोडियाथ द्वारा किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरहुआ डॉ0संतोष कुमार ने बताया यह आरोग्य मंदिर मानक के अनुसार कार्य किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोहाव साधना भारती के अनुसार सीएमओ डॉ0संदीप चौधरी के निर्देश पर लक्ष्य को प्राप्त एएनएम सीमा यादव के साथ मिलकर मानक के साथ कार्य लक्ष्य प्राप्त किया गया। अब हर एक व्यक्ति का स्क्रीनिंग एवं जच्चा बच्चा की देखभाल किया जाएगा।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश मौर्य ने सुरक्षा हेतु बाउंड्री वॉल बनवाई जाएगी। एसेसमेंट में आशा रंगीता देवी, विजेता चौहान, निर्मला देवी, फूलकुमारी, सुनीता यादव, सीमा देवी, रीना शर्मा, मीरा देवी, तथा आशा संगिनी मीनादेवी ,बीपीएम वसंत लाल श्रीवास्तव, एआरओ श्रीनाथ यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता, बीसीपीएम संगीता, भठौली एएनएम सुनीता देवी, गुरुवट एएनएम गुंजा शर्मा, उदयपुर एएनएम मिलन सिंह, तेवर एएनएम नीतू वर्मा, राजापुर एएनएम ममता कुमारी, चमाव एएनएम सपना श्रीवास्तव, गहुरा एएनएम शालिनी कुमारी व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्वेता शर्मा, गौतम चंद, गौरव शर्मा, बजरंग सिंह, पल्लवी वर्मा, रोशनी वर्मा, सुरभि, शेफाली उपस्थित रही।