पुआल में आग लगने से लाखों की नुकसान ।

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी पंचायत के टोला नावाडीह में आठ अप्रैल को गोबरधन महतो के पुआल में आग लगने से लाखों रुपए की नुकसान हो गया। समाजसेवी सह शिक्षक डिलेश्वर कुमार महतो ने बताया रास्ते से मैं गुजर रहा था तो देखा की पुआल में आग लगा हुआ है।घर के सभी लोग महुआ चुनने के लिए जंगल गए थे और बच्चे बाहर में खेल रहे थे।घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण सब महिलाएं जंगल महुआ चुनने गई थी और पुरुष लोग प्रवासी मजदूर है। घर के ऊपर लकड़ी डाल कर पुआल रखा हुआ था , आग बहुत जोर से पकड़ लेने के कारण पुआल पूरा जल गया और नीचे चावल वगैरह रखा हुआ था सब जल कर राख हो गया । उस गरीब परिवार को बहुत पीड़ा हुआ। मौके पर शिक्षक गणेश कुमार रवि , शंकर महतो , रीतू महतो और अगल – बगल की कुछ महिलाएं आई और कुआं से पानी लाकर और पुरुषों ने पंप लगा कर आग बुझाने का कोशिश किया लेकिन सुखा पुआल के पूरा जल कर राख हो गया ।

Leave a Reply