पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा-प्रखंड के सरैया निवासी सह क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्वान पंडित स्व अच्युतानंद पाठक की प्रथम पुण्यतिथि सह वार्षिक श्राद्ध का आयोजन उनके पैतृक निवास सरैया चट्टी स्थित पाठक टोला में वसंत पंचमी (सोमवार) को किया जाएगा,इस अवसर पर अनुज सेवा निवृत्त शिक्षक संत कुमार पाठक ,पुत्र इजिं अमित कुमार ने वार्षिक श्राद्ध सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोगों से उपस्थिति की आकांक्षा व्यक्त की है।