सियार के हमले से घायल बालिका के बाद सक्रिय हुआ वन विभाग किया काबिंग

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता लालगंज (मीरजापुर):क्षेत्र के धमौली गांव में बीते बुधवार की रात्रि में सियार के झुंंड के हमले से घायल मासूम बालिका के बाद सक्रिय हुई वन विभाग सक्रिय हुई प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर वन्यजीव प्रभाग तापस महिर के निर्देश पर गुरुवार की रात्रि में वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र व वन दरोगा चंद्रशेखर प्रजापति वन्यजीव रक्षक शीतला बक्स सिंह ने धमौली गांव में पंहुचकर काबिंग करते हुए जंगली जानवरो से ग्रामीणो को सतर्क रहने का निर्देश दिया है जंगली जानवर इन दिनो पानी व भोजन की तलाश मेँ बस्ती में पंहुचकर ग्रामीणो के उपर हमला कर घायल कर दे रहे है जिस पर वनक्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणो को जागरुक करते हुए कहा कि जंगली जानवरो से सतर्क रहे जानवरो से किसी भी प्रकार का छेडछाड ना करे अन्यथा जानवर हिंसक हो सकते है इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने बताया कि धमौली गांव में काबिंग करते हुए ग्रामीणो को जंगली जानवरो से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है बस्ती में जानवर दिखने पर वन विभाग को सूचना देने के लिए कहा गया है

Leave a Reply