प्रेस क्लब अनपरा का स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न।

उत्कृष्ट सेवा सम्मान से विभूषित हुए समाजसेवी।

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी।
दैनिक समाज जागरण

अनपरा/ सोनभद्र। सीमित संसाधनों के सहारे विपरीत परिस्थितियों में भी सच्चाई को सामने लाने वाले पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। गंभीर चुनौतियों का सामना करते हुए निर्भीक निडर पत्रकार अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज और उम्मीद अखबार ही हैं। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है ऐसे में वर्तमान दौर में पत्रकार साथियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण हो जाती है कि उनकी लिखी खबरें सामाजिक सरोकार के साथ आपसी सद्भाव को भी बढ़ावा दें। उक्त बातें प्रेस क्लब अनपरा के स्थापना दिवस पर आयोजित उत्कृष्ट सेवा सम्मान, वृक्षारोपण एवं औद्योगीकरण व पर्यावरण संरक्षण विषयक संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कही।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनपरा के प्राचार्य डॉ अजय विक्रम, समाजसेवि केसी जैन व आरडी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया प्राचीन काल से ही समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रही है। अखबारों में छपी गांव की छोटी खबर भी आला अधिकारियों की ध्यान आकृष्ट करती है। पत्रकार मजलूमों की ताकत हैं और अपनी कलाम के दम पर गरीबों को न्याय दिलाने में बड़ी भूमिका अदा करते हैं।
प्रेस क्लब अनपरा अध्यक्ष दीपक सिंह ने प्रेस क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निष्पक्ष निडर बेबाक पत्रकारिता हमारा मुख्य लक्ष्य है और सच्चाई से समझौता किए बिना जैसा दिखेगा वैसा छपेगा के आधार पर हमारे लिए पत्रकारिता एक मिशन है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो न सिर्फ जनहित की आवाज उठाता है, बल्कि समाज को जागरूक और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन उपरांत किया गया। प्रेस क्लब अनपरा के सदस्यों को स्थापना दिवस स्मृति चिन्ह के रूप में मीडिया का प्रतिबिंब कलम भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल प्रसाद गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार अतुलेश राय बबलू, सत्य प्रकाश सिंह, रवि गोड़ बड़कू, प्रमोद शुक्ला, पत्रकार प्रवीण पटेल, मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, अनपरा थाना प्रभारी, रेनू सागर चौकी प्रभारी सहित समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजन व जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply