संस्थापक दिवस पर अतिथियों ने छात्रों को किया सम्बोधित।
समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा दयालू ने कहाकि विद्यालय संस्कार के केंद्र होते हैं। संस्कार से ही स्वस्थ और समृद्धि समाज का निर्माण होता है।जिससे एक नए ऊर्जावान देश का भविष्य सँवरता है।
उक्त बातें कठिराव स्थित श्री सरयू प्रसाद इंटर कालेज व श्री अमरनाथ डिग्री कालेज के संस्थापक दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान कही। बतौर मुख्यातिथि उन्होंने विद्यालय के उत्तरोत्तर वृद्धि में सहयोग का आश्वासन दिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि एक संयोग है कि कोलअसला के विधायक रहे स्व0 अमरनाथ दुबे की जयंती और पुण्यतिथि दोनो आज ही के दिन है और इंटर और डिग्री कॉलेज की स्थापना भी आज ही के दिन हुई थी।
उन्होंने विद्यालय के सर्वागीण विकास का भरोसा दिलाया। संस्थापक दिवस समारोह को मड़ियाहूं विधायक आर के पटेल, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रसिद्ध कथावाचक रतन वशिष्ठ महाराज, शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाबचंद दूबे, भाजपा नेता रजनीकांत मिश्रा व राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने सम्बोधित किया। स्वागत प्रधानाचार्य गामा सोनकर , संचालन कवि अरुण कुमार अरुणेश व धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक डॉ आदित्य नारायण दूबे ने दिया।
इसके पूर्व सभी अतिथियों ने संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान टी सीरीज के गायक आशीष पाठक, विपुल चौबे, दिनेश पाठक ने अपने स्वरों से लोगों को मुग्ध किया।
इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।