“हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा”
“कन्यापूजन व कन्याभोज का दिव्य दृश्य देखने को मिला”
दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मोहांव (तेजपुर) स्थित मां भगवती धाम मंदिर में सोमवार देर रात तक आयोजित विशाल वार्षिक भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने आदिशक्ति, जगतजननी मां भगवती के समक्ष अपनी श्रद्धा अर्पित की। मां भगवती की महिमा अनंत है और कहा जाता है कि वह अपने भक्तों की हर मनोकामना को केवल स्मरण से ही पूरी कर देती हैं।
इससे पूर्व रविवार को अष्टमी/नवमी के दिन महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर पूरे गांव की परिक्रमा की, जो एक पवित्र और अद्भुत दृश्य था। उसी दिन श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से कन्यापूजन किया और छोटी-छोटी कन्याओं को भोज कराया। इस दिव्य आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। प्रमुख रूप से रामजनम यादव, गुड्डू मिश्रा, अरविंद मिश्रा, कुलदीप पटेल, अजय मौर्या, संजय मौर्य, सिंटू पटेल, महेश पटेल, मंजय पटेल, संतोष पटेल, गौरीशंकर पटेल (मिस्त्री), पुनीत मिश्रा, राजू मिश्रा और समस्त ग्रामवासी इस नयनाभिराम दृश्य के साक्षी बने।
मां भगवती के आशीर्वाद से यह आयोजन सफल और श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ।