श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ओबरा के बैनर तले मनाई गई महाराणा प्रताप जी की भव्य जयंती समरोह

शिव प्रताप सिंह/ तहसील संवाददाता ओबरा/ दैनिक समाज जागरण।

ओबरा/ सोनभद्र। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा न्यू कॉलोनी वार्ड 15 में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई । जयंती के अवसर पर वक्ताओं के द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन परिचय के साथ उनकी त्याग, तपस्या, स्वाभिमान और शौर्य को लेकर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके जीवन से अपने व अपने बच्चों के जीवन में महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य का निर्धारण ही समाज में सम्मान और स्वाभिमान प्राप्त किया जा सकता है। श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने कहा की जिस प्रकार महाराणा प्रताप ने अपने सम्मान और स्वाभिमान के साथ कभी समझौता नहीं किया और जीवन पर्यंत स्वतंत्र जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त कर अपने प्रजा को सर उठाकर जीने का अधिकार अपने शासन के दौरान दिया। महाराणा प्रताप को एक शौर्य का प्रतीक, स्वाभिमानी राष्ट्रभक्त, एक कुशल नेतृत्वकर्ता राजा के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज है। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्धारण करना चाहिए। एक अच्छे राजा के नेतृत्व में जाट, भील, गुर्जर जैसे वीर योद्धाओं ने युद्ध लड़े और विजय श्री प्राप्त की। और भामाशाह ने तो अपने राजा के लिए संपूर्ण खजाना राष्ट्र के लिए दे देना यह एक कुशल नेतृत्वकर्ता के ही निशानी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष के द्वारा क्षत्रिय समाज की सक्रियता व संगठन को मजबूत करने के लिए अभिजीत सिंह को नगर अध्यक्ष ओबरा, बृजेश सिंह जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

Leave a Reply