समाज जागरण एस बी तिवारी
बड़ागांव/वाराणसी
उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत और आश्वी इंफ्राज़ोन एटीएस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित पूर्वांचल के पहले अत्याधुनिक स्वचालित परीक्षण केंद्र का मंगलवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र के बसनी (बिसेनपुर) में भव्य शुभारंभ किया गया।
इस केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा किया गया, जबकि मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) शिखर ओझा ने फीता काटकर इसका औपचारिक उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान ओझा ने कहा कि यह केंद्र वाहन फिटनेस प्रक्रिया में तकनीकी दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने इसे सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।
इस अवसर पर उपस्थित आगंतुकों को ब्रेक, स्टीयरिंग, सस्पेंशन और उत्सर्जन स्तर जैसी स्वचालित परीक्षण प्रक्रियाओं का लाइव डेमो दिखाया गया। साथ ही, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक नृत्य और जन-संवाद के माध्यम से यातायात नियमों और सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई गई।
आश्वी इंफ्राज़ोन एटीएस के प्रबंधक रोहित सिंह ने बताया कि यह केंद्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है, जहाँ परीक्षण पूर्णतः स्वचालित मशीनों द्वारा किया जाएगा। इससे न केवल प्रक्रिया अधिक सटीक और निष्पक्ष होगी, बल्कि फर्जी प्रमाणपत्र और भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा।
कार्यक्रम के अंत में रोहित सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों और आमजन का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि यह केंद्र जनहित और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप परिवहन आयुक्त भीमसेन सिंह,आरटीओ प्रवर्तन मनोज वर्मा,एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रवर्तन शुधांसु रंजन,मैनेजर अंकुश राय सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।