अतिक्रमण को लेकर दिखा आक्रोश।
समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिंधोरा बाजार में रविवार को श्रीरामनवमी के अवसर पर भव्य व विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो नव युवक दुर्गा पूजा समिति, सर्व मनोकामना सिद्ध दुर्गा माता मंदिर पुरानी बाजार से होते हुए चौरा माता मंदिर से होते हुए पूरे सिंधोरा का भ्रमण करते हुए संकट मोचन मंदिर राम बाबा जाकर समाप्त हुआ । सिंधोरा में निकली शोभायात्रा में आगे घोड़े, गाजे बाजे के साथ भगवान श्रीराम अपने चारो भाईयो के साथ रथ पर सवार दिखे तथा घर घर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सिंधोरा बाजार में भी झंडे से भी सजाया गया तथा कार्यकम का आयोजन सिंधोरा के व्यापारियों ने किया। रामनवमी जुलूस के दौरान कुछ देर के लिए उस समय प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे जब सड़क पर अतिक्रमण के चलते जुलूस में शामिल लोग आगे जाने से बिना अतिक्रमण हटाये मना कर दिया। 15 मिनट के मान मनौव्वल कर पुलिस प्रशासन द्वारा जुलूस में शामिल लोगो को मनाया तब जाकर जुलूस गंतव्य को रवाना हुआ।