गजना धाम में भव्य सूर्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन 6 मार्च को

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र और झारखंड राज्य के सीमा पर स्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ गजना धाम में भव्य सूर्य मन्दिर निर्माण के लिए गजना न्यास समिति के अध्यक्ष श्री 108 अवध बिहारी दास जी के अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित किया गया एवं संचालन न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया।बैठक मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं भव्य एवं दिव्य सूर्य मन्दिर निर्माण के लिए एक समिति का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष महंत अवध बिहारी दास , सिध्देश्वर विद्यार्थी सचिव, बलबीर सिंह कोषाध्यक्ष, अरविन्द पासवान मीडिया प्रभारी सहित कई अन्य सदस्य मनोनीत किए गए हैं। प्रस्ताव मे भव्य एवं दिव्य सूर्य मंदीर निर्माण का वजट 1.5 करोड़ रखा गया है।वहीं मंदिर निर्माण जन सहयोग से करने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक मे निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया कि 21000₹ और इससे अधिक का चंदा देने वाले का नाम मंदीर परिसर मे अंकित किया जायेगा।बैठक मे सूर्य मन्दिर पूर्व के सूर्य मन्दिर स्थान कररबार नदी के समीप बनाने का निर्णय लिया गया। वहीं समिति का एक खाता सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस मे खोलने का और मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 6 मार्च को करने का निर्णय लिया गया है।बैठक मे अरुण सिंह, वरुण सिंह, अरुण मेहता, राजेंद्र सिंह, विध्यांचल सिंह, कर्मदेव रजवार, कमेंद्र सिंह, विकास सिंह, दीपक सिंह, अवदेश सिंह, रंजीत शर्मा, अरविन्द सिंह, विजय सिंह, शरवन राजवंशी, रंगबहादुर सिंह, अजीत तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply