मूल रकबा रिकार्ड गायब होने के मामले मे उच्च न्यायालय ने पक्षकारों को किया जबाब तलब।

समाज जागरण डेस्क नोएडा/प्रयागराज

नोएडा/ मूल रकबा रिकार्ड गायब होने के मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग तथा पक्षकारों से जबाब तलब किया है। मामला उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर थाना दनकौर स्थित एक गाँव मे जमीन से संबंधित है। प्रार्थी किसान ने 30 साल में मूल रकबा रिकार्ड गायब होने की शिकायत कई संबंधित उच्चाधिकारियों से किया। लेकिन किसी ने भी मामले की गंभीरता को समझने की बात तो दूर संज्ञान तक नही लिया।

आखिर मे किसान को माननीय न्यायालय का दरबाजा खटखटाना पड़ा है। प्रार्थी श्री वीर विक्रमजीत राव ने माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज मे अधिवक्ता श्री प्रेम चन्द्र सरोज से संपर्क कर माननीय न्यायालय मे एक रिट याचिका दायर की जिस पर संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने संबंधित पक्षकारों से जबाब तलब किया ।