बुद्धिजीवियो की मांग पर पांच लाख की लागत से सांसद ने लगवाया था
लाखो रुपये खर्च हो रही पर नही कराई जा रही है मरम्मत
समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के दुल्हिन प्रखण्ड क्षेत्र के उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्य मंदिर परिसर में लगाई गई हाई मास्क लाइट सूर्य मंदिर न्यास कमिटी की उपेक्षा का शिकार है। जिसे स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बुद्धिजीवियो की मांग पर छठ ब्रतीयो की सुविधा को लेकर पांच लाख रुपये की लागत से लगवाया था। इस मंदिर की रख रखाव के नाम पर लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद भी महत्वपूर्ण हाई मास्क लाइट की मरम्मत नही कराई जा रही है। जिससे लोगो के बीच नाराजगी है।
जानकारी के अनुसार ओलार्क सूर्य मंदिर को कॉरिडोर से जोड़ने तथा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा सरकार की ओर से की गई है। इसके लिए सरकार की ओर से 15 करोड़ रुपये देने की घोषणा हो चुकी है. जिससे स्थानीय लोगो के बीच उत्साह का माहौल है। वही मंदिर परिसर में पूर्व से मौजूद सुविधाएं देख रेख तथा मरम्मत के अभाव में नष्ट होते जा रही है। जिसको लेकर स्थानीय लोगो मे न्यास कमिटी के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रति रविवार को यहां श्रद्धालुओ का मेला लगता है। जिससे मंदिर को काफी पर्याप्त रूप में रुपये पैसे प्राप्त होती है। जिसका हिसाब कमिटी के द्वारा नही दी जाती है। साथ ही उन रुपयों से कमिटी द्वारा मंदिर परिसर में उपलब्ध सुविधाओ का भी देख रेख में कोताही किया जाता है। उदाहरण देते हुए ग्रामीणों इस बताया कि वर्ष 2019 में ग्रामीणों के मांग पर पूर्व स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने पांच लाख रुपये की लागत से मंदिर परिसर में हाई मास्क लाइट लगवाया था। जब वह पिछले कई महीनों से देख रेख तथा मरम्मत के अभाव में खराब हो गया तो आजतक कमिटी वाले इसकी मरम्मत नही कराया। आगामी एक अप्रैल से चार दिवसीय चैती छठ पर्व की शुरुआत होगी. व्यवस्था को लेकर हजारों रुपये खर्च होगी। बीते कार्तिक छठ पर्व से लेकर उलार महोत्सव तक लाखों रुपये खर्च किया गया लेकिन लाइटिंग जैसे मूलभूत आवश्यकताओ की पूर्ति करनेवाले हाई मास्क लाइट की ओर किसी ने ध्यान नही दिया। इस प्रकार मंदिर के रख रखाव के प्रति कमिटी की उदासीनता को देख ग्रामीणों तथा बुद्धिजीवियो ने नए कमिटी गठन कराने की मांग किया है।
इस सम्बंध में पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने बताया कि इसके बारे में मुझे जानकारी नही मिली थी। कमिटी से जानकारीयां लेने के बाद इसका रख रखाव का उचित प्रबन्ध किया जाएगा।