मिंटू कुमार दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर । सरस्वती पूजा के दिन 3 फरवरी 2025 को रोला केशुरा से सरौनी जाने वाला मुख्य पथ पर डूमर सरौनी में 5000 एम टी कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन हुआ ।
संचालक अर्जुन सिंह ने किसानों और व्यापारियों से कहा कि अब आप सब इस कोल्ड स्टोर का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर संबंधित विभाग के झारखंड और हजारीबाग के पदाधिकारी उद्घाटन के अवसर पर शामिल हुए। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुरेश रजक शामिल थे ।
मिठाई, आलु , फल, सब्जी, अंडा , महुआ, गुड़ ड्राई फूड, गाजर, मूंगफली, टमाटर ,धनिया, आदि चीजों को सुरक्षित रखने का व्यवस्था किसानों और व्यापारियों के लिए हो गई है । संचालक अर्जुन सिंह ने बताया कि अब आप कोल्ड स्टोरेज का लाभ ले सकते है । आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर आलू टमाटर तथा अन्य कई तरह के फल सब्जियां का उत्पादन होता है। कभी-कभी अपने उत्पादित सामग्री को ओने पौने में बेचने को मजबूर हो जाते हैं ऐसी स्थिति में किसानों को घाटा सहना पड़ता है स्थानीय स्तर पर कोल्ड स्टोर बनने से किसान कम कीमत पर अपने फल और सब्जियां बेचने को मजबूर नहीं होंगे ।