वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड बढ़ने पर हमारे जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है

*जैविक किसान मेले में बैज्ञानिको ने पराली न जलाने की दी सलाह।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। नमामि गंगे परियोजन के अंतर्गत विकास खंड हरहुआ के चौका स्थित रामलीला मैदान में कृषि विभाग एवं मार्क एग्री जेनेटिक्स की तरफ से जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया।
मेले में कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के वैज्ञानिक राहुल सिंह ने किसानों को पराली न जलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेत मे अवशेष जलाने पर मिट्टी से सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते है। पराली से जैविक खाद बनाकर खेतो में डाले जिससे जीवाश्म की संख्या बढ़ेगी। मित्र कीटो की भी संख्या में इजाफा होगा। जो अन्न में पौष्टिकता बढेगा।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने जैविक खेती के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि वायुमण्डल में कार्बनडाई ऑक्साइड बढ़ने पर हमारे जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
इस मौके पर के0 के0 मौर्य प्राविधिक सहायक, अखिलेश तिवारी, ए0 के0 सिंह, नवीन उपाध्याय, आकांक्षा के अलावा जयप्रकाश, गुलाब पटेल, भोला प्रसाद, बलीचरण, महादेव पटेल सहित कई किसान उपस्थित रहे।