व्याख्यान का उद्घाटन करेंगे पद्मश्री प्रो. रामजी सिंह: वेदांती समाज-दर्शन पर ऑनलाइन व्याख्यान आज

बीएनएमयू के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में 30 नवंबर से प्रारंभ होगा ‘स्टडी सर्कल’ का नया सत्र, बारह व्याख्यान होंगे आयोजित

मधेपुरा ।

बीएनएमयू, मधेपुरा की अंगीभूत इकाई ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय द्वारा भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सहयोग से ‘स्टडी सर्कल’ योजना के तहत वेदांती समाज-दर्शन विषयक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन 30 नवंबर 2024 को अपराह्न 03:00 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री प्रो. रामजी सिंह, सुप्रसिद्ध गाँधीवादी विचारक, पूर्व सांसद और पूर्व कुलपति, करेंगे।

मुख्य वक्ता और अध्यक्षता
कार्यक्रम में प्रो. जटाशंकर, दर्शनशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के पूर्व अध्यक्ष और अखिल भारतीय दर्शन परिषद के अध्यक्ष, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आर. सी. सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष, आईसीपीआर, नई दिल्ली करेंगे।

बारह व्याख्यानों का आयोजन
कार्यक्रम के आयोजन सचिव और स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि ‘स्टडी सर्कल’ के तहत नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक विभिन्न विषयों पर बारह व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। इन व्याख्यानों के लिए वक्ताओं का चयन भी कर लिया गया है, जिनसे संपर्क करके विषय और समय तय किया जाएगा।

पिछला सफल आयोजन
इससे पहले, अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक महाविद्यालय में ‘स्टडी सर्कल’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों पर बारह संवाद आयोजित किए गए थे, जिसमें प्रो. रमेशचन्द्र सिन्हा, प्रो. जटाशंकर, प्रो. एन. पी. तिवारी, डॉ. आलोक टंडन, और अन्य प्रमुख वक्ताओं ने योगदान दिया था।

ऑनलाइन गूगल मीट लिंक
इस कार्यक्रम को ऑनलाइन गूगल मीट पर देखा जा सकता है। सभी व्याख्यानों के लिए एक ही लिंक का उपयोग किया जाएगा:
https://meet.google.com/zkt-fqqj-ctb

यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण शैक्षिक और दार्शनिक आयोजन साबित होगा, जो दर्शनशास्त्र और वेदांती समाज-दर्शन पर विस्तृत विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करेगा।

Leave a Reply