कड़ाके की ठंड से नगर पंचायत की टूटी कमर, अलाव जलाने के लिए लकड़ी नदारद

संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह।
दैनिक समाज जागरण

डाला/ सोनभद्र। नगरपंचायत डाला बाजार पर्वतीय में नगरवासियों की सुविधाओं से नंगर के जिम्मेदार कोसो दूर , कड़ाके की ठंड में लकड़ी जलने का इन्तजार कर रहे राहगीर और नगरवासी डाला शहीद स्थल से झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रेदश के साथ जनपद के कई स्थानों को जाने के लिए यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है। वही चर्चित स्थान के नाते सभी को उम्मीद रहती है कि नगरपंचायत जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखेगी। लेकिन सभी उम्मीद धरी की धरी रह गयी। कई दिनों से लकड़ी की राह देख रहे नगरवासियों के लिए मात्र 3 जगहों की जगह 1 लगा लकड़ी शाहिद स्थल पर गिरा कर खानापूर्ति की गई।
आज सुबह कड़ाके की ठंड इतनी थी कि कोई शहीद स्थल पर नजर नही आया। अलाव जलने से लोग घरों से निकल कर चाय चुक्कड़ हेतु बाजार में आ जाते थे।

Leave a Reply