नगर थाना पुलिस ने तीन साइकिल सहित छह क्विंटल कोयला समेत तीन को किया गिरफ्तार.

दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट पंकज भगत

पाकुड़ पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन के निर्देश पर पुलिस लगातार जिले में अवैध तरीके से कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चला रही है। पाकुड़ नगर थाना पुलिस ने इसी क्रम में कारवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र मे तीन साइकिल सहित करीब छह क्विंटल को कोयला को जब्त किया है। गौरतल हो कि पुलिस ने अब दक दर्जनो बार अवैध तरीके से क्षेत्र में चल रहे कोयला के कारोबार को रोकने के इस तरह की कारवाई करचूकी है। पाकुड़ पुलिस ने अवैध रुप से लेकर जा रहे तीन साइकिल सहित करीब छह क्विंटल अवैध कोयला जब्त कर तीन को किया गिरफ्तार जब्त साइकिल व अवैध कोयला को पाकुड़ नगर थाना परिसर में रखा गया है पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या- 310/22 धारा -414/ 34 भा.द.वी. अंतर्गत चोरी के कोयला ले जाते हुए रंगे हाथ तीन व्यक्ति जिसका नाम 1.जोसीम शेख पिता कमाल शेख ग्राम जुगुगड़िया 2.फेकारुल शेख पिता मुस्ताक शेख सा0-अंजना दोनों थाना पाकुड़ मुफस्सिल 3.मनिरुल इस्लाम पिता जियाउल हक अंसारी सा0 मौलाना चौक बल्लभपुर थाना पाकुड़ नगर जिला पाकुड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जप्त तीन साइकिल एवं 06 कुंटल कोयला को सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखा गया है। उक्त व्यक्ति को पुराना डीसी चौक शहरकोल पाकुड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।