ओबरा में महाशिवरात्रि को लेकर आवश्यक बैठक सम्पन्न

संवाददाता शिव प्रताप सिंह।
दैनिक समाज जागरण

ओबरा। विगत कई वर्षों से निकाली जा रही भव्य शिव बारात इस वर्ष भी धूमधाम से मनाए जाने को लेकर ओबरा के शिव भक्त उत्साहित है। जिस संबंध में महाशिवरात्रि पर आयोजित शिव बारात को लेकर के मुख्य आयोजक महाकाल सेवा समिति द्वारा ओबरा के सभी सम्मानित नागरिकों और पत्रकार बंधुओ की एक आवश्यक बैठक राम मन्दिर परिसर में बुलाई गई। इस वर्ष प्रयागराज महाकुंभ भी लगा है जो एक नए ऊर्जा के रूप में ओबरा के सनातनियों को विशेष तौर पर और भी धूमधाम से शिव बारात निकाले जाने को लालायित है। जिसमें सभी लोगों से बारात को लेकर सुझाव लिए गए। इस बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई बारात के रास्ते को लेकर के दूसरा बारात में जो झांकी रहेगी उन झांकियां का नृत्य नहीं होगा बल्कि बाबा भोलेनाथ का तांडव का दर्शन कराया जाएगा। सनातन संस्कृति का पालन किया जाएगा और जो भी झांकियां देव रूप में होगी वह अपने वाहन पर रहेंगे आदि अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें सर्व सम्मति से इन सब बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किया गया और साथ ही साथ सभी नगर वासियों से अपील की गई और अधिक से अधिक संख्या में इस शिवबारात में सम्मिलित हो और पुण्य के भागी बने। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारात अंबेडकर चौराहे से होते हुए नगर के प्रमुख चौराहा से लेकर राम मंदिर प्रांगण में शिव विवाह संपन्न होगा। बैठक में तमाम शिव भक्त धुरंधर शर्मा आशुतोष सिंह, दीपेश दीक्षित, गुड्डू कुशवाहा, सतीश भाटिया भोला दुबे मनमोहन शुक्ला सुरेंद्र सिंह उर्फ गप्पू रामाश्रय बिंद, अरविंद सोनी, महेश अग्रहरी, कैलाश बिहारी, राजू चौधरी, विकास हलचल, कन्हैया केसरी, आदि बहुत से शिव भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply