चोपन में अवैध निजी अस्पताल एवं पैथोलॉजी सेंटरों का संचालन जारी, स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में

दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे पैथोलॉजी व अस्पताल इन दिनों क्षेत्रीय चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं। मुख्य सड़क से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित ओम पैथोलॉजी सेंटर बिना किसी वैध अनुमति के खुलेआम संचालन कर रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
हाल ही में नोडल अधिकारी गुलाब प्रसाद द्वारा हेल्थ केयर हॉस्पिटल, निषाद हॉस्पिटल और जनसेवा हॉस्पिटल की जांच की गई थी, जिसमें रजिस्ट्रेशन और डॉक्टरों की योग्यता को लेकर गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। अधिकारी ने तीन दिन के भीतर कार्यवाही का आश्वासन दिया था, लेकिन कई सप्ताह बीत जाने के बावजूद न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया।
स्थानीय सूत्रों की मानें तो इन संस्थानों के पास न एमबीबीएस डॉक्टर हैं, न ही फायर सेफ्टी लाइसेंस और न ही सीपीसी सर्टिफिकेट। इसके बावजूद इनका संचालन जारी रहना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन-सी मजबूरी है जो स्वास्थ्य विभाग को इन अवैध संस्थानों पर कार्रवाई करने से रोक रही है ? क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक संरक्षण है, या फिर विभागीय मिलीभगत ?

Leave a Reply