उमरिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनवार छोटी नर्सरी के पास खरका टोला में हाई स्कूल निर्माण करने की मांग ग्रामीणों ने कलेक्टर उमरिया से की है । ग्रामीणों का कहना था कि आपसी सहमति से भूमि शा०आ० खानं० 106 में हाईस्कूल भवन निर्माण कराना चाहते हैं। जिससे ग्राम धनवार, रामपुर, सिंघवाड़ा, पढ़रिया टोला बरही, सहिजना के बच्चे लाभान्वित हो सकें। किंतु सरपंच अपने मनमानी से अपने घर के बगल में जबरदस्ती भवन निर्माण का कार्य कराना चाहता है जिसमें सभी ग्रामवासीगण संतुष्ट नहीं है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की की छोटी नर्सरी के पास खरका टोला में स्कूल भवन का निर्माण कराया जाए।