वर्दी नही पहनने पर पटना एसएसपी ने दो मुंशियों को किया निलंबित

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ पटना पुलिस में बड़ा एक्शन हुआ है। वर्दी नहीं पहनने पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी अवकाश कुमार ने की है। एसएसपी अवकाश कुमार ने गुरुवार को अचानक कई थानों का निरीक्षण किया। इनमें कदमकुआं, बहादुरपुर, पत्रकार नगर, अगमकुंआ, सुल्तानगंज और आलमगंज थाने शामिल थे। इस दौरान उन्होंने अगमकुंआ और बहादुरपुर थाने के मुंशी (ड्यूटी क्लर्क) को वर्दी के बजाय कैजुअल ड्रेस में पाया। इससे एसएसपी बहुत नाराज हुए और उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दे दिया। एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, “पुलिसकर्मियों की वर्दी ही उनकी पहचान और अनुशासन का प्रतीक होती है। ड्यूटी के दौरान इसे पहनना अनिवार्य है। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” इस कार्रवाई से पटना के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। अन्य थानों में भी पुलिसकर्मी सतर्क हो गए हैं, ताकि किसी भी निरीक्षण में लापरवाही न पकड़ी जाए। सूत्रों के अनुसार, अब किसी भी थाने में अगर कोई पुलिसकर्मी बिना वर्दी के ड्यूटी पर पाया गया, तो उसके खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।