शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई रामनवमी,राममय हुआ विष्णुगढ़

राहुल कुमार गुप्ता,संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़।भगवान श्री राम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।नवमी और दशमी की रात सड़कों पर रामभक्तों का रेला लगा रहा।जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे से राममय बना रहा।रविवार रात्रि से शुरू हुई रामनवमी जुलूस सोमवार रात्रि लगभग बारह बजे सम्पन्न हुआ।प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान श्री राम की आराधना में दिखे लोग।ग्रामीण क्षेत्रों में नवमी के दिन जुलूस निकाला गया।रामनवमी के मौके पर विष्णुगढ़ से आठ अखाड़ों ने झांकी निकाली।जिसमें रमुआ पूजा समिति ने अपनी झांकी में विशालकाय भगवान हनुमान की प्रतिमा बनाया।जुलूस में शामिल रामभक्तों ने जमकर तलवार भांजे और लाठी धुन हैरत अंगेज करतब दिखाया।रामभक्तों के लिए जगह जगह पर पानी व खिचड़ी की व्यस्था की गई थी।वही जुलूस को लेकर प्रखंड में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध देखने को मिला।एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद व प्रखंड प्रशासन ने मोर्चा संभाले थे।प्रखंड के चौक चौराहों में पुलिस के जवान तैनात किये गए थे।

Leave a Reply